अभी अभी: हाई स्कूल पास करने वाले छात्रों के लिए हुआ बड़ा ऐलान, पढ़े पूरी खबर

योगी सरकार इस साल हाई स्कूल पास करने वाली एक लाख मेधावी छात्राओं को एकमुश्त 10 हजार रुपए देगी। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को इसके लिए बजट में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिया है।हाई स्कूल पास करने वाले छात्रों के लिए हुआ बड़ा ऐलान

इसके अलावा अगले परीक्षा सत्र में नक़ल को रोकने के लिए स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली को ख़त्म करने और परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराने को भी कहा है।

सोमवार को सचिवालय में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान डॉ दिनेश शर्मा ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नक़ल को सख्ती से रोकने के लिए अगले सत्र में स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली समाप्त की जाएगी। उन्होंने साथ ही परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े: वीडियो: सरकारी गाड़ी में हुआ लड़की के साथ रेप, वीडियो वायरल होने से मचा हडकंप

इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई मुक़दमे हाईकोर्ट में लंबित हैं। जिसकी पैरवी के लिए विभाग को लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इसलिए कोर्ट से बाहर इनका निस्तारण करना बेहतर होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए व्यवस्था बनायी जाए।
Back to top button