लॉन्च हुआ Apple iphone SE

apple-iphone-se_landscape_1458583729अपने सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद आईफोन की बिक्री में गिरावट को देखते हुए एपल सोमवार को सिलिकन वैली स्थित ऑडिटोरियम में छोटा और सस्ता मोबाइल आईफोन-एसई लांच कर दिया। इसके जरिए कंपनी की निगाहें उभरते बाजारों पर है और वह संभवत: भारत और चीन के बाजार को लक्ष्य कर रही है। चार इंच स्क्रीन वाले आईफोन एसई की कीमत 399 डॉलर यानी करीब 27 हजार रुपये से शुरू होगी। फिलहाल एपल का सबसे महंगा फोन आईफोन 649 डॉलर कीमत का है।

एपल हेडक्वार्टर में कंपनी ने एपल वाच के लिए नया रिस्टबैंड और नाय आईपैड प्रो भी लांच किया है। साथ ही एपल ने पुराने आईफोन लेकर इसके मैटेरियल को दोबारा उपयोग करने की स्कीम की भी घोषणा की है। मालूम हो कि चीन विश्व में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा खरीदार है। इस सस्ते आईफोन के जरिए एपल एक बार फिर से मध्यम दर्जे के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास करेगी।

मालूम हो कि तीन साल पहले भी एपल ने ऐसी ही कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। संभव है कि विश्व की जानी मानी प्रौद्योगिकी कंपनी को अपने इस उत्पाद के बलबूते तेजी से बढ़ते भारतीय, मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में बढ़त बनाने में मदद मिले लेकिन यहां फोन की औसत कीमत और प्रॉफिट मार्जिन का जोखिम भी है।

टेकएनालिसिस रिसर्च के विश्लेषक बॉब ओडॉनेल ने कहा कि आईफोन-एसई वैसे आईफोन धारकों के लिए एक नया विकल्प होगा जो बड़ी स्क्रीन वाला फोन नहीं चाहते हैं। ओडॉनेल ने कहा कि सस्ता आईफोन उभरते बाजारों के मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को लुभा सकता है लेकिन यह हिट ही होगा यह नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि उभरते बाजारों के मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आ रहा है।

  • स्क्रीन साइज : चार इंच
  • शुरुआती कीमत : लगभग 27,000 रुपये
  • फीचर : एपल पे, फिंगर प्रिंट सेंसर और आईफोन 5एस के ज्यादातर फीचर
  •  प्रोसेसर : ए9 एसओसी
  • को-प्रोसेसर – एम9
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : आईओएस 9
  •  कैमरा : 12 एमपी बैक और 5 एमपी फ्रंट
  • स्टोरेज : 16जीबी और 64 जीबी
Back to top button