यूकेएसएसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी भर्ती की शुरूआत

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेडर जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार यूकेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तैयार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर यूकेएसएसएससी कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं और आगामी परीक्षाओं की तिथियां देख सकते हैं।

30 जून को सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा
कैलेंडर में सहायक अध्यापक (एलटी) लिखित परीक्षा 30 जून, 2024 को प्रस्तवित है। आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 मई, 2024 को स्केलर के लिए शारीरिक नाप – जोख परीक्षा रखी गई है। इसके बाद एक जून को होमगार्ड नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक नाप जोख परीक्षा प्रस्तावित है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि यदि परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव किया गया तो इसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

इसी क्रम में 09 जून, 2024 को आबकारी सिपाही, परिवहन सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर और 26 से 29 जून, 2024 के बीच अनुदेशक की परीक्षा होगी।

11 अगस्त को होमगार्ड भर्ती लिखित परीक्षा
आयोग ने सहायक अध्यापक (एलटी) लिखित परीक्षा के लिए 30 जून निर्धारित की है। वाहन चालक परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को, सहायक भंडारी 14 जुलाई, 2024 को, स्केलर 04 अगस्त, 2024 और होमगार्ड हवलदार प्रशिक्षक की लिखित परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को होनी निर्धारित है।

यहां देखें सभी भर्तियों की तिथियां

परीक्षा तिथि
स्केलर – पद कोड (548/623/57/2024) 15 मई, 2024 (शारीरिक माप – जोख परीक्षा) 
होमगार्ड्स, हवलदार भर्ती परीक्षा 01 जून, 2024, (शारीरिक माप जोख परीक्षा)
आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड – 3, गृहमाता, हाऊस कीपर (महिला) 09 जून 2024
अनुदेशक (विद्युतकार, फिटर व अन्य) 26-29 जून, 2024
सहायक अध्यापक (एलटी) 30 जून, 2024
वाहन चालक07 जुलाई, 2024
सहायक भंडारी14 जुलाई, 2024
स्केलर04 अगस्त, 2024
होमगार्ड्स, एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के तहत हवलदार प्रशिक्षक11 अगस्त, 2024
Back to top button