यहां से कपड़े लेने पर नहीं देने होंगे पैसे, बच्चों से लेकर बुजुर्गों के मिलते हैं ड्रेस

अगर आपसे कोई कहे कि शो रूम से कपड़े खरीदने पर कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे, तो शायद ही आप इस बात पर विश्वास करेंगे. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा शो रूम खुला है जहां से कपड़े लेने पर कोई पैसे नहीं देने होंगे. दरअसल, यह शो रूम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खोला गया है. इस शोरूम को श्वेतांबर जैन समाज के लोगों ने शुरू किया है.

मीडियो रिपोर्ट्स में मणिधारी मंडल सोसायटी के सुजान चोपड़ा के हवाले से कहा गया है कि श्वेतांबर जैन समाज के लोग हर महीने घरों से पुराने कपड़े एकत्र करते हैं. इन कपड़ों की अच्छे से धुलाई करने के बाद इस शोरूम में लाए जाएंगे, यहां से इसे गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाएगा.
सोसायटी के लोग पुराने कपड़ों को बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग की श्रेणियों के हिसाब से अलग-अलग कर देते हैं. बताया जा रहा है कि इस अनोखे शो रूम में एक बार में दो जोड़ी से ज्यादा कपड़े नहीं दिए जाएंगे. जिन लोगों के पास थोड़े बहुत भी पैसे होंगे उन्हें इस शो रूम में 10, 20 और 50 रुपए प्रति जोड़ी कपड़े दिए जाएंगे.

Back to top button