महिलाओं ने लैंगिक समानता के लिए उतारी ब्रा, हो गईं टॉपलेस

अमरीका और दुनिया के कई अन्य देशों में गो टॉपलेस डे मनाया जा रहा है जिसका मकसद समाज में महिला-पुरूष भेदभाव को ख़त्म करना और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को भी ब्रा उतारने की आजादी दिलाना है.

महिलाओं ने गो टॉपलेस डे मनाया 

अमरीका में जिस दिन महिलाओं को वोटिंग अधिकार मिला था उससे ठीक पहले वाले रविवार को टॉपलेस डे का आयोजन हर साल किया जाता है. न्यूयॉर्क इस मौके पर परेड निकाली गई. इसमें शामिल महिलाएँ ब्रा उतार कर आजादी की मांग कर रही थी. कुछ महिलाएँ बैनर भी लहरा रही थीं.

महिलाओं ने लैंगिक समानता के लिए उतारी ब्रा, हो गईं टॉपलेस

दूसरे देशों से आए लोग ये देख भौंचक्क रह गए. कुछ सैलानियों ने तो इस परेड को अपने कैमरे में उतारना शुरू कर दिया. न्यूयॉर्क के अलावा न्यू हैम्पशायर, डेनेवर और लॉस एंजलिस में भी टॉपलेस परेड का आयोजन किया गया.

गो टॉपलेस की अध्यक्ष नैडिन ग्रे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में महिलाओं के ब्रेस्ट को लेकर जो असहजता है वो दूर होगी और पुरुष भी ब्रेस्ट देख कर अजीब महसूस नहीं करेंगे.

न्यूयॉर्क में 1992 में ही महिलाओं को टॉपलेस रहने की आजादी मिल गई थी लेकिन दूसरे राज्यों में ऐसा नहीं है.

न्यू हैम्पशायर में तो ब्रा उतारने को अपराध बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ रही किया सिंक्लेयर ने इसे चुनौती दी और कानून पारित नहीं हो सका.

Back to top button