भारत ने छोड़ी अग्नि-4 मिसाइल, चीन में मचा हडकंप

भारत द्वारा लंबी दूरी के बलिस्टिक मिसाइलों को विकसित करने और उनका परीक्षण करने से चीन भड़का हुआ है। अपनी खीझ उतारने और भारत को दोतरफा घेरने के लिए चीन ऐसे ही मिसाइल विकसित करने में पाकिस्तान की मदद कर सकता है।

अभी अभी: जयललिता की मौत से जुडी आई बड़ी ख़बर, CBI जांच…

चीन ने संकेत दिया है कि अगर भारत अपने सामरिक बेड़े में लंबी दूरी के मिसाइलों की संख्या बढ़ाता है, तो चीन ऐसे मिसाइल्स विकसित करने में अपने ‘पुराने और भरोसेमंद दोस्त’ पाकिस्तान की मदद करेगा। यह दावा चीन की मीडिया में किया गया है। सोमवार को ही भारत ने 4,000 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाले अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का निर्णायक परीक्षण किया था।
चीन की सरकार द्वारा चलाए जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है, ‘अगर लंबी दूरी के इन अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को कोई आपत्ति नहीं है, तो ठीक है। पाकिस्तान के परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइलों की संख्या भी बढ़ेगी।’ अखबार ने संकेत दिया है कि चीन ऐसे मिसाइल विकसित करने में पाकिस्तान की मदद करेगा।
चीन की सरकार अपने विचार को दुनिया के सामने रखने के लिए अक्सर ही मीडिया का इस्तेमाल करती है। कूटनीतिक स्तर पर जो बातें सरकार खुलकर नहीं कह सकती, ऐसी बातें और विचार सामने रखने के लिए चीन की सरकार अपनी मीडिया का सहारा लेती है। ग्लोबल टाइम्स का संपादकीय इसी लिहाज से लिखा गया लगता है। इसमें पाकिस्तान की वकालत करते हुए कहा गया है कि पाक को भी भारत के ही बराबर परमाणु सुविधाएं और विशेषाधिकार मिलने चाहिए। इस संपादकीय लेख में कहा गया है. ‘अगर पश्चिमी देश भारत तो परमाणु शक्ति संपन्न देश के तौर पर स्वीकार करते हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच की परमाणु होड़ से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, तो चीन भी इससे अलग नहीं रहेगा। मौजूदा समय में भारत की ही तरह पाकिस्तान को भी अपनी परमाणु क्षमता विकसित करने का अधिकार मिलना चाहिए।’
Back to top button