बियर पेट ही नहीं फेस के लिए भी है लाभदायक

बियर पीने के ही नहीं बल्कि फेस के लिए भी फायदेमंद होती है I बियर पीने से के लिए तो हमेशा ही बहस होती है की यह हमारे लिए सही भी है या नहीं I लेकिन कई ब्यूटी एक्सपर्ट ये मानते है की बियर पीने के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा की सुन्दरता को बढ़ाने ले लिए भी अच्छी होती है I आइये जानते है बियर से होने वाले लाभ…

6 beauty benefits of beer,benefits of beer for skin,how beer improves skin,beauty tips of beer,beer beauty tips in hindi

1. बियर त्वचा के छेदों में जमा गंदगी साफ करने में हेल्प करती है।

2. बियर में मौजूद यीस्ट मुहांसे और कील की प्रॉब्लम दूर करती है।

3. बियर लगाने से स्किन का ph लेवल बैलेंस होता है, जिससे इन्फेक्शन और अन्य त्वचा की परेशानी का खतरा भी टलता है।

4. थोड़ी सी बियर में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगा ले तथा सूखने पर धो ले इससे त्वचा का रंग तो निखरेगा ही साथ ही चेहरे के डार्क सर्कल भी दूर हो जायेंगे |

5. आधा चम्मच दही में 2 चम्मच बियर, जेतुन का तेल और थोडा सा बादाम का पेस्ट मिलाकर इससे चेहरे की मसाज करे तथा 5 मिनट बाद त्वचा को धो ले इससे त्वचा पर निखार आएगा और चमक बढ़ेगी |

6. एक अंडे की सफेदी और आधा चम्मच बियर मिलकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर चेहरा धो ले इससे भी त्वचा पर निखार आएगा और चमक बढ़ेगी I

Back to top button