पूरी तरह से 1 दिसंबर से बदल जाएगा टोल टैक्‍स का नियम, अब गाड़ी पर लगाना पड़ेगा…

अकसर देखा गया है कि लोग टोल प्‍लाजा पर टैक्‍स देने के लिए लंबी लाइन में लगे रहते हैं लेकिन 1 दिसंबर से यह नियम बदलने जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 दिसंबर 2019 से टोल भुगतान केवल फास्टैग के जरिए होगा.

इस स्‍कीम के लागू होने के बाद पूरे देश में कोई भी वाहन बिना कैश में टोल दिए कहीं भी ट्रैवल कर सकेगा. हालांकि यात्रा करने वाले शख्‍स की कार पर फास्टैग लगा होना अनिवार्य है.

गडकरी ने कहा,  ”फास्टैग मंत्रालय की प्रमुख पहल है , जो कि वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगी और बाधाओं को दूर करेगी. जीएसटी परिषद, जीएसटी ई – वे बिल प्रणाली के एकीकरण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी चुकी है. इस संबंध में करार भी किया गया.” 

इसके साथ ही गडकरी ने उम्‍मीद जताई कि इलेक्ट्रॉनिक पथ कर संग्रह कार्यक्रम जैसी पहलों से भारत का टोल कलेक्‍शन अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये सालाना हो सकता है.

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने गौतम खेतान को बड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

इसके साथ ही गडकरी ने उम्‍मीद जताई कि इलेक्ट्रॉनिक पथ कर संग्रह कार्यक्रम जैसी पहलों से भारत का टोल कलेक्‍शन अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये सालाना हो सकता है.

गडकरी ने आगे कहा , “अगर हमें यह राजस्व प्राप्त होता है तो हम बैंक से कर्ज ले सकते हैं और बाजार से अधिक धन जुटा सकते हैं , जिससे परियोजनाओं पर अधिक निवेश किया जा सकता है.” गडकरी ने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है.

Back to top button