अभी-अभी : अब 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

 रविवार को छुट्टी रहती है और ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल रविवार को ही भरवाते हैं।14 मई से आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। जी हां 14 मई से रविवार को भी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। आपको वहां से पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा।तमिलनाडु से इसकी शुरूआत हो रही है। वहां 14 मई से हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

अभी अभी: BJP में शामिल हो सकते हैं शिवपाल, योगी को बताया- सबसे अच्छा मुख्यमंत्री

अभी-अभी : अब 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

यह फैसला पिछले रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई सीआईपीडी की बैठक में लिया गया। नवंबर 2016 में मुंबई और मार्च 2017 में दिल्ली में तीनों तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में समस्याओं का समानाधान ने निकलने पर सीआईपीडी ने कुरुक्षेत्र में बैठक बुलाई थी।

सीआईपीडी के राष्ट्रीय एडी सत्यानारायणन ने कहा कि साल 2011 से तेल कंपनियां पंप मालिकों को मार्जिन नहीं दे रही है, जिससे पंप संचालक घाटे में जा रहे हैं। इससे बचने के लिए उन्होंने समय-समय पर मार्जिन दिए जाने की मांग की, लेकिन अधिकारी लगातार अनदेखी करते आ रहे हैं।
Back to top button