पाक के पूर्व कप्तान ने कहा- विश्व को पता होना चाहिए क्रिकेट के मायने, ओलंपिक्स में खेला जाए टी10 प्रारूप

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि अगर ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करना है तो टी10 क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। अफरीदी के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, ‘मेरे ख्याल से ओलंपिक्स में क्रिकेट का परिचय कराने के लिए टी10 क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ तरीका है।’पाक के पूर्व कप्तान ने कहा- विश्व को पता होना चाहिए क्रिकेट के मायने, ओलंपिक्स में खेला जाए टी10 प्रारूप

पता हो कि अफरीदी संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही टी10 क्रिकेट लीग में पख्तुंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए 22 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले अफरीदी ने कहा कि विश्व को दिखाने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा कि क्रिकेट के क्या मायने हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से ओलंपिक्स में क्रिकेट का परिचय कराने का यह सर्वश्रेष्ठ प्रारूप होगा और महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी इसका आनंद उठा रहे हैं।’

अफरीदी ने आगे कहा, ‘टी10 में गेंदबाजों की असली परीक्षा होती है। यह बहुत तेज गेम है। बल्लेबाज अपनी शैली दिखा सकते हैं। मैंने अपने आप को देखा कि कुछ बेहतरीन पारियां, अच्छी शैली और शानदार शॉट्स जमाए। मेरे ख्याल से टी10 के साथ क्रिकेट बदलेगा। हो सकता है कि टी20 और वन-डे क्रिकेट भी इस प्रारूप के साथ बदल जाए। मेरे ख्याल से समय की जरूरत को देखते हुए आप टी10 क्रिकेट को अपना सकते हैं।’

इंग्लैंड के वन-डे और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान इयोन मोर्गन भी इस बात से राजी दिखते हैं। वह पहले ही कह चुके हैं, ‘मेरे ख्याल से टी10 क्रिकेट ऐसा है, जिसका ओलंपिक समिति के सामने आप प्रस्ताव रख सकते हैं। अगर आप टी20 मैच को देखें तो यह लंबा चलता है। इसलिए अगर आप ओलंपिक्स में हिस्सा लेने की बात करें तो संभवत: दस या इससे अधिक टीमें होंगी और इसे पूरा कराने के लिए पांच से छह सप्ताह लग जाएंगे। मगर टी10 लीग करीब 8 दिनों में समाप्त होगी, जो सही विकल्प होगा।’

याद हो कि 1900 से ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए महिला क्रिकेट को शामिल करने का प्रयास किया है।

Back to top button