पंजाब में राहुल ने बादल पर साधा निशाना, कहा अमरिंदर बनेंगे CM

पंजाब में शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमृतसर के मजीठा में हल्ला बोला। इशारों-इशारों में बादल और ड्रग्स पर हमला बोला। कहा, पंजाब में हर उद्योग-धंधे पर बादल परिवार का कब्जा। यहां तक की कहीं जाना भी हो तो बादलों की बस में आपको जाना होगा। कहीं भी चले जाओ बादल टैक्स देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बादल किसान को खुशी देते हैं, लेकिन पंजाब के बादलों ने जनता को कुछ नहीं दिया। पंजाब में नौकरी चाहिए तो बादलों को कट दो।

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट का पूरे देश में बीफ पर बैन को लेकर आया ये बड़ा फैसलाअभी अभी: 500, 1000 के पुराने नोट को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, पढ़े ज़रूर

प्रदेश का 70 फीसदी युवा नशे की चपेट में हैं। उन्होंने यहां अमरिंदर सिंह को सीएम घोषित कर दिया। केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह दो राज्यों के सीएम बनना चाहते हैं। दिल्ली से आप ने झूठे वादे किए।दिल्ली की आप सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया।राहुल ने कहा, ‘पंजाब में ‘तेरा’ और ‘सेवा’ की भावना बैठी हुई है। गुरुनानक ने कहा- सब तेरा। अकालियों ने कहा- सब मेरा।’

 राहुल की रैली में कैप्टन अमरिदर सिंह, करीब दस दिन पहले कांग्रेसी बने नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। मजीठा में भी रैली स्थल दानामंडी के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी व पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल रखा है। पंजाब पुलिस के जवानों को भी भारी संख्या तैनात कर दिया गया है।

 

Back to top button