ताइवान: भूकंप से हिला पूरा देश, गैस और पानी की पाइपलाइन हुई लीक

ताइवान के पूर्वोत्तर तट पर गुरुवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है। मौसम ब्यूरो ने कहा कि इसकी वजह से इस द्वीप की इमारतों हिलने लगीं और करीब 2,000 इमारतों की बिजली कट गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि राजधानी ताइपे में उथले भूकंप ने इमारतों को हिला दिया। यिलान के उत्तरपूर्वी काउंटी के पास भूकंप सतह से 22 किमी की की गहराई में आया था।

हालांकि, अभी तक कोई बड़ी क्षति या हताहतों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। भूकंप की वजह से बिजली कटौती हो गई और उत्तरी ताइवान में क्षेत्रीय रेलवे सेवा को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही कई जगहों पर गैस और पानी के रिसाव की भी खबरें थीं।

370 पर बौखलाए पाक ने भारत के लिए बंद किया ये रास्ता, नहीं जाने देगा भारत का माल

ताइवान, एक स्व-शासित द्वीप है, जिसे चीन अपना हिस्सा मानता है। यह दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आने का खतरा बना रहता है। साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए एक भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं, साल 1999 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Back to top button