खुद सीएम न बनकर इन बड़े नेताओं को कर सकती हैं आगे: शशिकला

तमिलनाडु में पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच सियासी लड़ाई में अब गेंद राज्यपाल के पाले में हैं। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के लंबित फैसले की वजह से ही गवर्नर विद्यासागर राव भी शशिकला को सरकार बनाने के लिए न्योता देने में देरी कर रहे हैं।
पन्नीरसेल्वम और शशिकला
लेकिन शशिकला ने एक ‘प्लान बी’ तैयार किया है। पार्टी सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि इस प्लान के तहत शशिकला एक बड़ा राजनीतिक दांव चल सकती है।
 
‘बी प्लान’ के तहत शशिकला पार्टी के प्रिसिडियम चेयरमैन केए सेंगोटि्टयान और मंत्री ईके पलानीस्वामी का नाम बतौर सीएम आगे करने का फैसला किया है। शशिकला गुट को लग रहा है कि ऐसा करने से पन्नीरसेल्वम के पक्ष में जो माहौल बना है, वो कम हो जाएगा और पार्टी के अधिकांश नेता एक साथ आ जाएंगे। 

केए सेंगोटि्टयान और ईके पलानीस्वामी के नाम शशिकला गुट इसलिए आगे करना चाहता है, क्योंकि ये दोनों गौंडर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पन्नीरसेल्वम गुट में इसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले तीन सांसद फिलहाल पन्नीरसेल्वम के खेमे में हैं।

Back to top button