कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी में चुनाव, बांदीपोरा और बारामुला में जमकर पड़ रह वोट

पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सरपंच हलकों के लिए 404283, जबकि पंच वार्डों के लिए 270295 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी में चुनाव, बांदीपोरा और बारामुला में जमकर पड़ रह वोट

जम्मू संभाग में सुबह 10 बजे तक जम्मू में 25% डोडा में 21.5% , रामबन में 22%, रियासी में 15.9%, राजोरी में 21.4%, पुंछ में 29.9% और उधमपुर में 21.9% वोटिंग हुई है।

उधर कश्मीर घाटी में कुपवाड़ा में 3.6%, बांदीपोरा में 12.6%, बारामुला में 12.4%, बड़गाम में 13.8%, पुलवामा में 0.2%, गंदरबल में 6.3% और अनंतनाग में 2.8% वोटंग हुई है।

चुनाव के लिए राज्य भर में 2512 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

इनमें जम्मू संभाग में 1743, जबकि जिसमें कश्मीर संभाग में 769 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के अनुसार पांचवे  चरण में 309 सरपंच हलकों के लिए और 1534 पंच वार्ड के लिए 4763 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 118 सरपंच और 1046 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

848 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में 848 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इनमें कश्मीर संभाग में 755, जबकि जम्मू संभाग में 93 मतदान केंद्र इस श्रेणी में रखे गए हैं।b

Back to top button