वाकई में लाजवाब है, किताबों से बनाई गई यह इमारत

अभी हाल ही में एक बहुत ही सुंदर इमारत की तस्वीरें सोशल साईट पर वायरल हो रहीं है।

वाकई में लाजवाब है, किताबों से बनाई गई यह इमारत

आपको बता दें की ये इमारत ईंट और सीमेंट्स से नहीं बल्कि किताबों से बनी है।

जी हाँ इस इमारत को बनाने में 1,00,000 किताबों का इस्तेमाल किया है।

जी हाँ आपको बता दें इसे बनाने वाली कलाकार 74 वर्षीय Marta Miniujin है जो अर्जेंटीना के रहने वाले है।

और उन्होंने यह इमारत ग्रीस की प्रसिद्ध इमारत Parthenon का प्रतिरूप में बनाया है।

आपको बता दें की यह The Parthenon of Book, 14वें आर्ट फ़ेस्टिवल का हिस्सा है।

इसे इन्होने कासेल विश्वविद्यालक के बच्चो के द्वारा मिलकर बनाया है।

इसे बनाने में किताब, प्लास्टिक शीट और स्टील का उपयोग किया गया है।

यह देखने में बहुत ही आकर्षक है आप देख सकते है तस्वीरों में।

Back to top button