इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9000 रुपये तक का कैशबैक

Amazon और Flipkart के साथ Paytm Mall ने भी Republic Day सेल का आयोजन किया है। यह सेल 21 जनवरी से शुरू हुई है और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक चलेगी। इस दौरान Paytm Mall अपने यूजर्स को American Express कार्ड पर शानदार डील्स दे रहा है। आपको बता दें कि American Express कार्ड यूजर्स को 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ अलावा कई स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आकर्षक डील्स भी उपलब्ध करा रहा है। साथ ही कैशबैक और अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर करा रहा है। यहां हम आपको Paytm Mall Republic Day सेल में मिल रहे 5 स्मार्टफोन ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Paytm Mall Republic Day सेल:
Apple iPhone XR: इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 76,900 रुपये के बजाय 70,484 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि वैसे तो इस फोन पर मात्र 1 फीसद फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध है जिसके बाद फोन की कीमत 76,299 रुपये हो जाती है। लेकिन MOB5MV2000 प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर यूजर्स 3,815 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं। साथ ही American Express कार्ड यूजर्स 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसकी अधिकतम वैल्यू 2,000 रुपये है। यानी कुछ मिलाकर यूजर्स को 5,815 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है जिसके बाद फोन को 70,484 रुपये में खरीद जा सकता है।
Apple iPhone 8:

इसके 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये है। इसे 6 फीसद के डिस्काउंट के साथ 59,990 रुयपे में खरीदा जा सकेगा। लेकिन यूजर्स इसे 52,591 रुपये में भी खरीद सकते हैं। यह डील इसके सिल्वर वेरिएंट पर ही दी जा रही है। इसके लिए आपको MOB9 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा जिसमें आपको 5,399 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही American Express कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 9:
इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये है। इसे डिस्काउंट के बाद 67,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन यूजर्स इसे 58,900 रुपये में भी खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें SAM9K प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। इससे यूजर्स को 9,000 रुपये का अधिकतम कैशबैक दिय जाएगा। इसके बाद फोन की कीमत 58,900 रुपये हो जाएगी। इस फोन के साथ American Express कार्ड ऑफर उपलब्ध नहीं है।
Google Pixel 3:

इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 71,000 रुपये के बजाय 5 फीसद डिस्काउंट के साथ 67,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही MOB10 प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर 10 फीसद यानी 6,730 रुपये का कैशबैक भी लिया जा सकता है जिसके बाद फोन को 60,569 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Oppo R17 Pro:
इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 41,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 49,990 रुपये है। इसके लिए यूजर्स को MOB5MV2500 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद 2,300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, American Express कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन पर 8 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन को 45,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 2,300 रुपये का कैशबैक और 2,000 रुपये का अधिकतम American Express कार्ड डिस्काउंट घटाया जाए तो इसे 41,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Back to top button