अमेरिका-ईरान तनाव से मात्र दो दिन में ही भारत का हो गया ये हाल, रुपए में आई…

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय रुख और रुपये में आई कमजोरी की वजह से शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये की जबरदस्त बढ़त लेकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। गुरुवार को सोना 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। HDFC सिक्यॉरिटीज के अनुसार , चांदी भी 960 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव  पर बंद हुई थी। HDFC सिक्यॉरिटीज के (परामर्श प्रमुख – पीसीजी) देवर्ष वकील ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मजबूत कीमत और रुपये में कमजोरी आने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।’

HDFC ने अपने पुराने ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा, इस फैसले से…

आपको बता दें कि शुक्रवार को भारतीय रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 42 पैसे कि गिरावट के साथ 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वकील ने कहा है कि, ‘भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की वजह से वैश्विक स्तर पर लिवाली में तेजी आने से सोने के भाव में तेजी आई है।’ अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ने की अटकलें जोर पकड़ने लगी है।

Back to top button