अपने स्वाद के लिए प्रसिद्द है महाराष्ट्र की ‘कोथिंबीर वडी’, चाय की चुस्कियों के साथ ले इसका स्वाद

महाराष्ट्र को अपनी संस्कृति के साथ भोजन के लिए भी जाना जाता हैं। जी हाँ, महाराष्ट्र के व्यंजन अपनेआप में विशेषता लिए है जिसकी वजह से वे पूरे विश्व में जाने जाते हैं। आज हम आपके लिए अपने स्वाद के लिए प्रसिद्द महाराष्ट्र की ‘कोथिंबीर वडी’ बनाने की Recipe लेकर आए है जिसका स्वाद आप चाय की चुस्कियों के साथ ले सकते हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

– 1 कप लौकी (कदूदकस की हुई)
– 1 कप बेसन
– 1/2 कप सूजी
– 1 इंच अदरक (कदूदकस किया हुआ)
– 1 चम्मच नींबू का रस
– 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई )
– 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती (बारीक कटी हुई )
– 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
– 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
– नमक स्वादानुसार
– 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
– 1/2 छोटा चम्मच सरसों
– 1/2 छोटा चम्मच जीरा
– चुटकी भर हींग
– पानी जरूरत के अनुसार
– 2 चम्मच तेल
– 1 कड़ाही

kothimbir vadi,marathi recipe ,कोथिंबीर वडी रेसिपी, रेसिपी, मराठी रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

* बनाने की विधि :

– लौकी कोथिंबीर वडी बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में बेसन और सूजी डालकर अच्छे मिक्स कर लें।

– अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते हुए इसका एक गीढ़ा घोल बना लें।

– जब घोल तैयार हो जाए तो हरी मिर्च, अदरक, नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, नमक, धनियापत्ती, लौकी और अजवाइन डालकर सारी सामग्री को अच्छे से मिला लें।

– अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें ।

– तेल के गर्म होते ही जीरा, सरसों और हींग चटकाए।

– मसालों के चटकते ही मिश्रण डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं ।

– मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक की गाढ़ा न हो जाए ।

– जब मिश्रण आटे के जैसा हो जाए और कड़ाही छोड़ने लगे तो आंच बंद कर दें और समझ जाएं मिश्रण तैयार हो चुका है।

– अब गर्मागर्म मिश्रण को एक तेल लगी थाली या ट्रे में निकाल कर बराबर फैला लें।

– इसे रूम टेंपरेचर या फ्रिज में 30 मिनट के लिए रख दें।

– तय समय बाद लौकी कोथिंबीर वड़ी को चाकू छोटे टुकड़ों में काट लें।

– तैयार है लौकी कोथिंबीर वडी चाहें तो इसे तलकर या बिना तले ही खा सकते हैं।

Back to top button