सैकडों किसानों ने काले झंडे लेकर किया सचिवालय का घेराव

हरियाणा । यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन ने तीन अध्यादेशों के विरोध में शनिवार को जिला उपायुक्त कार्यलय के सामने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही विरोध स्वरूप अध्यादेश की कॉपी भी जलाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

सैकड़ों किसान ने आज विरोध प्रदर्शन से पहले गुरुद्वारा ग्राम सूढ़ेल पर एकत्रित होकर सभी किसानों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया। यही से भारी संख्या में मोटरसाइकिल मार्च की शुरुआत की। जोकि जिला उपायुक्त कार्यलय यमूनानगर पर जाकर खत्म हुआ।

ग्राम सूढ़ेल से प्रदेश संगठन सचिव हरपाल सिंह सूढ़ेल व जिला प्रधान संजू गुंदीयाना कि अगुवाई में किसानों द्वारा काले झंडे लेकर मोटरसाइकिल मार्च जिला उपायुक्त कार्यलय तक निकाला गया। इस दौरान किसानो द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी कर किसानों के लिए लाए तीन अध्यादेशों का विरोध किया गया और लघु सचिवालय में जिला उप मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।  

Back to top button