कोहली, जडेजा और हेड को पछाड़ पैट कमिंस बने आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता

आईसीसी ने गुरुवार, 25 जनवरी को ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता नाम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के नेतृत्व साल 2023 में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर टेस्ट गदा जीता। उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

जडेजा, कोहली और हेड को छोड़ा पीछे
कमिंस ने यह सम्मान अपने नाम करने के लिए हमवतन ट्रेविस हेड और भारतीय जोड़ी विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा को पछाड़ा। कमिंस ने साल 2023 में 24 मैचों में 422 रन और 59 विकेट लिए हैं। कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज का सफल बचाव किया था।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
2023 – पैट कमिंस
2022 – बाबर आजम
2021 – शाहीन अफरीदी
2020 – विराट कोहली (दशक के टेस्ट क्रिकेटर)
2019 – बेन स्टोक्स
2018 – विराट कोहली
2017 – विराट कोहली
2016 – आर अश्विन
2015 – स्टीव स्मिथ
2014 – मिचेल जॉनसन
2013 – माइकल क्लार्क
2012 – कुमार संगकारा
2011 – जोनाथन ट्रॉट
2010 – सचिन तेंदुलकर
2009 – मिचेल जॉनसन
2008 – शिवनारायण चंद्रपॉल
2007 – रिकी पोंटिंग
2006 – रिकी पोंटिंग
2005 – एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जैक कैलिस
2004 – राहुल द्रविड़

एक खिलाड़ी के रूप में कमिंस ने टेस्ट मैच में हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वनडे मैचों में, उन्होंने निचले क्रम में कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को संभाला था। वहीं, गेंदबाजी में कमिंस ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

Back to top button