देश के इस दिग्गज बैंक ने FD दरों में किया बदलाव

बिजनेस डेस्कः आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी 2024 से एफडी की नई दरें प्रभावी होंगी।यह बदलाव आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों पर लागू होंगे। ये संशोधित दरें 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर प्रभावी रहेंगी। एफडी पर ब्याज दरें बढ़ने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बैंक की ओर से एफडी की नई दरों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी गई है।

अब मिलेगा इतना ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली उच्चतम दर 7.75% है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, घरेलू एफडी खोलने के लिए न्यूनतम 10,000 रुपए की जरूरत होती है। बैंक विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरों की एक सीरीज प्रदान करता है, जो 3 फीसदी से 7.75 फीसदी तक होती है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी एफडी कार्यकालों पर अतिरिक्त 0.5% ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसके अलावा, बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर के अलावा, चुनिंदा एफडी कार्यकालों पर 5 बीपीएस या 10 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है।

बैंक ने दी जानकारी

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 फरवरी से 7 दिन से 14 दिन की एफडी के लिए निवेशकों को 3 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं 15 दिन से 29 दिन की एफडी के लिए निवेशकों को 3 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 30 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए एफडी पर 3.5 फीसदी, 46 दिन से 60 दिन की अवधि के लिए एफडी पर 4.25 फीसदी, 61 दिन से 90 दिन की अवधि के लिए 4.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर निवेशकों को 4.75 फीसदी, 185 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 271 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर 6 फीसदी, एक साल से 15 महीने की अवधि पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
15 महीने से 2 साल की अवधि के लिए 7.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ये दर सामान्य जमाकर्ताओं को मिलने वाली सबसे ऊंची दर है।
2 साल से अधिक और 5 साल से कम के लिए 7 फीसदी, टैक्स सेविंग 5 साल की एफडी के लिए 7 फीसदी और 5 से 10 साल के लिए 6.9 फीसदी की ब्याज दर दी जा रही है।

Back to top button