बिहार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (BSMEB) ने वस्तानिया, फौक्वानिया और मौलवी परीक्षाओं के लिए बिहार मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsmebpatna.com पर बिहार मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 ऑनलाइन देख सकते हैं।

बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी। मदरसा परिणाम में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, अंक और योग्यता स्थिति विवरण शामिल होंगे।
बिहार मदरसा रिजल्ट की मार्कशीट अभी अस्थाई है। अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वे कॉपी की दुबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन प्रक्रिया के बाद फिर से फाइनल मार्कशीट जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि मौलवी की परीक्षा चार संकाय इस्लामियात, मौलवी कला, मौलवी कॉमर्स, मौलवी विज्ञान में आयोजित की जाती है। इस्लामियात में कुल 5,894 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें फर्स्ट डिवीजन से 3,308 उम्मीदवार, सेकंड डिवीजन से 2315 उम्मीदवार और थर्ड डिवीजन से सिर्फ 12 उम्मीदवार ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

कैसे करें बिहार मदरसा बोर्ड के परिणाम को चेक?
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsmebpatna.com पर जाएं।
फिर होम पेज पर मौजूद वास्तानिया रिजल्ट, फौकानिया रिजल्ट या मौलवी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
वहां अपना रोल नंबर और रोल कोड नंबर सबमिट करें।
उम्मीदवार का रिजल्ट सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा।
उसे डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Back to top button