दीपावली-छठ के मौके पर यात्रियों की संभावित भीड़ को लेकर पटना रेलवे प्रशासन अलर्ट

बिहार में दुर्गा पूजा त्योहार की समाप्ति के बाद दीपावली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है। दूसरे राज्यों में रहने वाले यहां के लोग भी इस पर्व पर घर वापस लौटते हैं। ट्रेनों में लौटने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई हैं। वही, ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेल पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है।

इस बात की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों से आने यात्रियों की काफी भीड़ रहेगी, जिसके मद्देनजर ट्रेनों और प्लेटफार्म में सादे लिबास में रेल पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रेल एसपी ने यात्रियों और नगर वासियों से अपील की है कि ट्रेनों में त्योहारों के मौके पर अपराधी, चोर और नशा खुरानी गिरोह काफी एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में सतर्क रहें।

वही रेल एसपी ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी तरह के संदिग्ध बैग या समान दिखे तो तुरंत रेल प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना साझा करें। रेल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

Back to top button