अमेरिका का रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक डूबा

अमेरिका के बैंकिंग सिस्टम में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब अमेरिका का क्षेत्रीय बैंक- रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक डूब गया है। अमेरिका के बैंकिंग रेगुलेटर फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक 2024 में डूबने वाला पहला बैंक बन गया है। इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में सिटीजन्स बैंक डूब गया था।

फुल्टन बैंक संभालेगा जिम्मेदारी
FDIC ने शुक्रवार को बताया कि 31 जनवरी 2024 को रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक की कुल परिसंपत्तियां करीब छह अरब डॉलर थी, जबकि बैंक में करीब चार अरब डॉलर की राशि जमा थी। रेगुलेटर ने बताया कि पेंसिलवेनिया का फुल्टन बैंक, रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक का संचालन शुरू करने और इसकी संपत्तियां व जमा खरीदने पर सहमत हो गया है। शनिवार को रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक की सभी 32 शाखाएं फुल्टन बैंक के तौर पर संचालित हुईं।

FDIC ने कहा कि रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक के जमाकर्ता चेक या एटीएम के जरिये लेनदेन कर सकते हैं। बैंक की इस विफलता से डिपॉजिट इंश्योरेंस फंड पर करीब 66.7 करोड़ डॉलर का बोझ पड़ेगा। रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक की अधिकांश शाखाएं न्यूजर्सी, पेंसिलवेनिया और न्यूयार्क में स्थित हैं।

क्यों अमेरिका में बढ़ रहा जोखिम
बढ़ती ब्याज दरों और वाणिज्यिक संपत्ति के मूल्यों में गिरावट ने कई क्षेत्रीय और सामुदायिक बैंकों के लिए वित्तीय जोखिम बढ़ा दिया है। खासतौर पर मूल्य खो चुकी संपत्तियों पर बकाया कर्ज का पुनर्वित्त बैंकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

फरवरी में नाकाम हुई थी बातचीत
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक ने पिछले वर्ष निवेशकों के एक समूह से निवेश को लेकर बातचीत शुरू की थी। लेकिन इस वर्ष फरवरी में यह बातचीत विफल हो गई थी। इसके बाद FDIC ने बैंक की संपत्तियां सीज करने और उन्हें बेचने की प्रक्रिया शुरू की थी।

ज्यादा लागत के दबाव के चलते रिपब्लिक फ‌र्स्ट बैंक ने 2023 की शुरुआत में नौकरियों में कटौती की थी। साथ ही बैंक संपत्ति गिरवी रखकर कर्ज देने वाले कारोबार से बाहर निकल गया था। लेकिन, यह सब बैंक के संकट को दूर नहीं कर पाया।

Back to top button