उत्तराखंड: गढ़वाल में यहां दो दिन से जल रहे जंगल, हर तरफ उठ रहा धुंए का गुबार

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिरकोट, बौला और बांसकोट के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं। जिससे कई हैक्टेयर वन संपदा को नुकसान हुआ है। वहीं, अब वनाग्नि निचले इलाकों की ओर बढ़ रही है। जिससे हर तरफ धुंआ हो रहा है। इसके अलावा शैल, बसंतपुर, दुवा, कांडा गांव भी इससे प्रभावित है। 15 से 20 वन कर्मियों की टीम वनाग्नि पर काबू पाने में जुटी है।  

Back to top button