एनआईटी को चाहिए असिस्टेंट प्रोफेसर, जल्द करें आवेदन

डॉ. बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी, जालंधर ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 67 पदों पर नियुक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्तियां संस्थान के 14 विभागों में की जाएंगी। सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अगले महीने की 10 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

NIT should be assistant professor, soon apply

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 67 

रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद : 32
एससी, पद : 08
एसटी, पद : 06
ओबीसी, पद : 19
दिव्यांग, पद : 02

इन विभागों में होंगी नियुक्तियां

बायो-टेक्नोलॉजी
केमिकल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
मेकेनिकल इंजीनियरिंग
टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
मैथमेटिक्स
ह्यूमैनिटीज एंड मैनेजमेंट (मैनेजमेंट, इंग्लिश)
फिजिक्स
केमिस्ट्री
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से विभाग से संबंधित विषय में पीएचडी हो। साथ ही पीएचडी डिग्री के बाद किसा प्रतिष्ठित संस्थान में शोध और शिक्षण का एक साल का अनुभव प्राप्त हो।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 8000 रुपये मिलेगा।

जरूरी सूचना 

-संस्थान रिक्तियों में अपनी आवश्यकता के अनुसार बदलाव कर सकता है।
-सभी योग्यताएं, अनुभव और आयु सीमा का निर्धारण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 10.10.2017 को या उससे पहले की होनी चाहिए।
-एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।
-जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित तरीके से प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन  करना होगा।

चयन प्रक्रिया 

-योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू के जरिए चुने जाएंगे।
-इंटरव्यू में केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही बुलाया जाएगा।
-इंटरव्यू में सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी (एक सेट) को साथ लेकर जाएं।
-शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को प्रेजंटेशन/सेमीनार भी देना पड़ सकता है।

आवेदन शुल्क 

-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये।
-एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। डीडी, डायरेक्टर, एनआईटी जालंधर के पक्ष में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.nitj.ac.in) लॉगइन करें।
-होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन्स आर इनवाइटेड फॉर द रिक्रूटमेंट ऑफ फैकल्टी लिंक पर क्लिक करें।
– फिर खुलने वाले अगले वेबपेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर 10/2017: असिस्टेंट प्रोफेसर, पे बैंड-3 विद ग्रेड पे ऑफ रु. 8000/-विद ए मिनिम्म पे ऑफ रुपये 30,000 लिंक पर क्लिक करें।
-एडवर्टाइजमेंट नंबर 10/2017: असिस्टेंट प्रोफेसर … लिंक पर क्लिक करने के साथ ही विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। अब डाउनलोड हुए विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता सुनिश्चित करें।
-विज्ञापन के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
-अंत में सफलतापू‌र्वक जमा हुए फॉर्म का ए4 पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
-इसके बाद प्रिंटआउट को आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।
-जिस लिफाफे में प्रिंटआउट को रखें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ … (पद)  और डिपार्टमेंट ऑफ… (विभाग) का नाम लिखें।

यहां भेजें प्रिंटआउट : रजिस्ट्रार, डॉ. बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पोस्ट ऑफिस-आरईसी कैंपस, जालंधर-144011

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0181-2690301, 2690453
वेबसाइट : WWW.nitj.ac.in

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 10 अक्टूबर 2017 (शाम 5:00 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 17 अक्टूबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)

Back to top button