Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G: 6000mAh बैटरी से लैस दोनों फोन

एक बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

वीवो और मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी फोन लॉन्च किया है। वीवो ने Vivo T3x 5G और मोटोरोला ने Moto G64 5G पेश किया है। मोटोरोला फोन की पहली सेल 23 अप्रैल और वीवो फोन की पहली सेल 24 अप्रैल को होने जा रही है।

इन दोनों ही फोन को कंपनी ने 15 हजार रुपये सेगमेंट में पेश किया है। आइए जल्दी से इन दोनों फोन की स्पेक्स को कंपेयर कर दोनों डिवाइस के बीच अंतर समझ लेते हैं-

Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G
प्रोसेसर- वीवो फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, मोटोरोला फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले-Vivo T3x 5G फोन 6.72 इंच, 2408 × 1080 (FHD+) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Moto G64 5G फोन 6.5 इंच, FHD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- वीवो फोन 4/6/8GB LPDDR4X रैम + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला फोन 8/12GB रैम + 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- वीवो फोन 6000mAh और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं, मोटोरोला फोन 6000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

कैमरा- वीवो फोन 50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। मोटोरोला फोन 50MP (OIS) + 8MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा से लैस है।

कलर- वीवो फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में खरीद सकते हैं। मोटोरोला फोन Mint Green, Ice Lilac, और Pearl Blue कलर ऑप्शन में आता है।

स्पेक्सVivo T3x 5GMoto G64 5G
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 1MediaTek Dimensity 7025
डिस्प्ले6.72 इंच, 2408 × 1080 (FHD+) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट6.5 इंच, FHD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट
रैम और स्टोरेज4/6/8GB LPDDR4X रैम + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज8/12GB रैम + 128GB/256GB स्टोरेज
कैमरा 50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट50MP (OIS) + 8MP बैक और 16MP फ्रंट
बैटरी6000mAh और 44W फास्ट चार्जिंग6000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग
कलरCrimson Bliss और Celestial GreenMint Green, Ice Lilac, और Pearl Blue
Back to top button