भारत ने रचा इतिहास, सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण

भारतीय वायुसेना के फायटर एयरक्राफ्ट सुखोई-30एमकेआई से दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण कर भारत ने बुधवार को इतिहास रच दिया है. बंगाल की खाड़ी में इसका सफल परीक्षण किया गया. इसके साथ ही हवा में भारत के लड़ाकू अभियान के लिहाज से इस कदम को मील का पत्‍थर माना जा रहा है. सुपरसोनिक क्रूज

इस अभियान के तहत सुखोई-30 एमकेआई एयरक्राफ्ट से ढाई टन वजनी ब्रह्मोस एएलसीएम मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह सुखोई के लिहाज से सबसे वजनी मिसाइल है. ब्रह्मोस विश्‍व स्‍तर की मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, मल्‍टी-मिशन रोल वाली जल, जमीन और हवा से लांच की जाने में सक्षम मिसाइल है. 

इसे भी पढ़े: राष्ट्रपति पुतिन को कड़ी टक्कर देने के लिए अब ये ‘पोर्न स्टार’ लड़ेगी चुनाव

ब्रह्मोस भारत और रूस के संयुक्‍त उपक्रम का नतीजा है. इसको डीआरडीओ और रूस की एनपीओएम ने विकसित किया है. इस मिसाइल का नाम ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्‍कवा नदी के नाम पर रखा गया है. 

Back to top button