यहां पहली बार मनाई गई होली, हजारों लोग हुए शामिल

देश-दुन‍िया में होली की धूम है. रंग पर्व का उल्‍लास देखते ही बन रहा है. वैसे तो दुनिया के कई देशों में होली जमकर मनाई जाती है. लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां पहली बार होली का त्‍योहार सेलिब्रेट किया गया. एक-दो नहीं, हजारों लोग इस उत्‍सव में शामिल हुए. रंग-गुलाल लगाया और जमकर जश्न मनाया. इसे देखकर आप भी कहेंगे क‍ि भारत के रुतबे का असर है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्‍लैंड के डोरसेट में कॉर्फे कैसल नाम का एक क‍िला है. जहां कभी होली-दीपावली नहीं मनाई गई. लेकिन पहली बार शन‍िवार को यहां के नेशनल ट्रस्‍ट ने एक खास होली उत्‍सव मनाया, ज‍िसमें करीब 3 हजार लोग शामिल हुए. बोर्नमाउथ, पूले और क्राइस्टचर्च के हिन्‍दू समुदाय के लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया था. यह पहली बार था जब नेशनल ट्रस्ट ने किसी हिन्‍दू उत्सव की मेजबानी की.

खूबसूरत महल में जश्न मनाना अद्भुत
दो साल पहले भारत से बोर्नंमाउथ गईं न‍िशा सरकार ने कहा, एक साथ होली मनाना हमारी संस्‍कृत‍ि में है. मेरे बच्‍चों को इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है. इसल‍िए मैं अपनी बेटी को इस कार्यक्रम में लेकर आई. इंड‍ियन होली मैं बहुत मिस कर रही हूं. लेकिन इतने खूबसूरत महल के पास जश्न मनाना अद्भुत है. कार्यक्रम का नाम ‘रंग बरसे’ रखा गया था. इसमें तमाम ब्रिटिश लोग भी अपने पर‍िवार के साथ शामिल हुए. उन्‍होंने भी जमकर जश्न मनाया.

विरासत को साझा कर रहा
नेशनल ट्रस्ट ट्रेडिशनली एक ब्रिटिश संस्‍थान है. लेकिन पहली बार उसने भारतीय फेस्टिवल को इतने व्‍यापक स्‍तर पर आयोजित किया. कार्यक्रम में आए भारतीयों ने कहा, यह भारत के रुतबे का असर दिखाता है. यह हमारी क्षमता का प्रत‍िबिंब है. अंजल‍ि मावी ने कहा, यह बहुत अच्छा है कि नेशनल ट्रस्ट इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमारी विरासत को साझा करने में हमारी मदद कर रहा है

Back to top button