गोंडा: रात में डॉक्टर बनकर पूछता था मरीजों का हाल, मौका मिलते ही मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था

महाराजा देवीबख्श सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में एक चोर डॉक्टर की वर्दी पहनकर मरीजों का हालचाल पूछता था और मौका मिलते ही तीमारदारों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लेता था। बृहस्पतिवार को डॉक्टर बने चोर के पकड़े जाने पर मामले का खुलासा हुआ।

तीमारदारों व स्वास्थ्यकर्मियों ने पकड़े गए चोर की पिटाई कर कोतवाली नगर की पुलिस के हवाले कर दिया। तीमारदारों ने बताया कि पकड़ा गया चोर एप्रेन पहनकर और मुंह में मास्क लगाकर हर रोज रात में वार्ड में राउंड करता था। बुधवार रात को संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चोर को धर दबोचा। पिछले दो दिनों में परसपुर निवासी रामावती, पूरेलली निवासी अरविंद पांडेय, बालपुर निवासी पिंकू दूबे, परसपुर के शिवा सिंह, बेनीपुर निवासी सम्मयदीन, उमरी बेगमगंज निवासी रंग बहादुर सिंह तथा पेडारन निवासी अर्जुन कुमार की मोबाइल चोरी हो चुकी है। आरोपी से कोतवाली नगर में पूछताछ की गई।

Back to top button