टीम के चयन पर गब्बर के लिए गावस्कर ने उठाए सवाल, कहा- धवन ही बाहर क्यों?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन बदलाव करते हुए के एल राहुल को शिखर धवन की जगह, ईशांत शर्मा को भुवनेश्वर कुमार की जगह और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया है. एजेंसी के मुताबिक गावस्कर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि शिखर धवन बलि का बकरा बनाया गया है और उसके सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है. बस एक खराब पारी के बाद उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है.’टीम के चयन पर गब्बर के लिए गावस्कर ने उठाए सवाल, कहा- धवन ही बाहर क्यों?

कप्तान कोहली के इस कैच ने जीत लिया सबका दिल, शास्त्री ने ऐसे मनाया…

गावस्कर ने कहा, ‘मेरी समझ से परे है कि ईशांत को भुवनेश्वर की जगह क्यो चुना गया. ईशांत टीम में शमी या बुमराह की जगह ले सकता था, लेकिन भुवनेश्वर को बाहर रखना समझ से बाहर है.’ आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट में शिखर धवन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने इन्फॉर्म ओपनर लोकेश राहुल को चुना है. धवन ने केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 32 रन बनाए थे.

Back to top button