डेरे से मिली नाबालिग बेटियों के लिए सरकार ने लिए बड़ा फैसला…

यह खबर अपने आप में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा की सच्चाई बयां कर रही है ,जहाँ से छुड़ाई गईं 5 नाबालिग बेटियों को सरकार ने गोद उपलब्ध कराने का फैसला किया है. बता दें कि इन पांच नाबालिग बालिकाओं के मां-बाप और रिश्तेदारों का अभी तक पता नहीं चला है. इस कारण सरकार इन्हे गोद देगी.dera

उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद सिरसा डेरे से 37 लड़कियों को छुड़ाया गया था. इनमें से 18 बालिग लड़कियों ने अपनी मर्जी से डेरे में रहकर शिक्षा लेकर जिंदगी बिताने की इच्छा जाहिर करने पर उन्हें वहीँ रखा ,लेकिन शेष 19 नाबालिग लड़कियों को सरकार डेरे से ले आई थी.इनमे से 14 नाबालिग बेटियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन 5 नाबालिग बेटियों के परिजनों का पता नहीं लगा.

से भी पढ़े: रोक लगाने के बाद भी फोन पर दिया ‘ट्रिपल तलाक’, दर्ज हुआ मामला

बता दें कि सरकार ने इन पांच नाबालिग लड़कियों की फोटो सार्वजनिक कर अपील की है, ताकि इनके माता -पिता का पता चल जाए .यदि इसके बाद भी एक माह तक कोई परिजन नहीं पहुंचा तो बच्चियों को प्राथमिकता के आधार पर गोद दे दिया जाएगा, क्योंकि सरकार के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है.

Back to top button