AYODHYA NEWS: एक क्लिक में पढ़ें अयोध्या की हर बड़ी खबर

मिल्कीपुर -अयोध्या।  मिल्कीपुर तहसील समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्थानों पर शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल, कॉलेज, तहसील व कोतवाली में संबंधित अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज कार्यालय परिसर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।

वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद वन कर्मियों  ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। वन कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एके श्रीवास्तव ने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला। मिल्कीपुर तहसील प्रांगण में एसडीएम अशोक कुमार शर्मा व तहसीलदार अरबिन्द तिवारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहरण किया।

इनायतनगर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक पूरे स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया, जबकि थाना कुमारगंज में थानाध्यक्ष अशोक कुमार व थाना खण्डासा में संतोष कुमार सिहं ने झंडा फहराया। तहसील क्षेत्र के सरकारी अर्धसरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद ध्वजारोहण में मौजूद कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया राष्ट्रगान प्रस्तुति के बाद कर्मचारियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाते हुए स्वतंत्रता दिवस  को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपजिलाधिकारी ने तहसील भवन पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बीकापुर,अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व क्षेत्र में शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने तहसील भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान तहसीलदार के अलावा तमाम राजस्व कर्मी शामिल रहे।

इसके अलावा अधिवक्ता भवन और शहीद स्मारक पर बार अध्यक्ष श्याम मनोहर पांडे, खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर वीडियो , विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता दिलीप कनौजिया, नगर पंचायत कार्यालय व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय , पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय , कोतवाली भवन पर प्रभारी निरीक्षक इन्देश कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके अलाव अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंकों , निजी प्रतिष्ठानों सहित तमाम जगहों पर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके अलावा कोछा बाजार, शाहगंज, जाना बाजार, रामपुरभगन, चौरे बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस मास्क लगाते हुए मनाया गया।

फलदार पौधो एवं सब्जियों की पौधशाला प्रबंधन पर दी गई जानकारी

मिल्कीपुर -अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव में औघौनिक नसर्री प्रबंधन तकनीक प्रशिक्षण का आयोजन लाकडाउन का पालने कराते हुए आयोजन किया गया।

मास्क पहने हुए लोगों को ही परिसर मे प्रवेश मिला, उसके बाद थर्मामीटर द्वारा तापमान नापा गया। आक्सीमीटर यंत्र का भी प्रयोग किया गया। स्वास्थ्य पाये जाने पर सेनेटाइजर का प्रयोग कराकर प्रशिक्षण कक्ष मे 2 गज की दूरी का पालन कराते हुए ,प्रक्षिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का उद्धघाटन् करते हुए केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि सब्जियों की खेती मे पौध तैयार करने का विशेष महत्व है।

बहुत ऐसी सब्जियां है, जिनके बीज बहुत छोटे होते है जिन्हे पौधशाला मे बुआई कर पौध तैयार करके मुख्य खेत मे रोपड़ कर दिया जाता है। प्रशिक्षण समन्वयक श्री राजीव कुमार सिंह ने पौधशाला के लिये स्थान का चुनाव, पौधशाला की तैयारी, भूमि का शोधन, बीज की बुआई पर जानकारी दी। वेदप्रकाश सिंह प्रक्षेत्र प्रबंधक ने सिचाई जल प्रबंधन खरपतवार नियंत्रण, पर चर्चा की।

डा.प्रेम लता श्रीवास्तव सह प्रध्यापक गृह विज्ञान ने पोषण वाटिका पर जानकारी दी। अंत मे प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बिना रसायनों के कीट प्रबंधन पर प्रकाश डालते जैविक कीट नियंत्रण की जानकारी दी। प्रशिक्षार्थियों को पवन यादव द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।प्रगतिशील कृषक मणिशंकर तिवारी, जय प्रकाश सिंह, अजय राय एवं संजय.वर्मा सहित 13 कृषकों ने भाग लिया

Back to top button