वीजा नियमों में भेदभाव खत्म करेगी ब्रिटेन सरकार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार को लंदन में स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे. शनिवार को ही स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज का 98वां जन्मदिन था. इस मौके पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ‘इस देश (ब्रिटेन) में नस्लवाद या भारत विरोधी माहौल की कोई गुंजाइश नहीं है.’ प्रधानमंत्री जॉनसन ने ‘हिंदू विरोधी’ और ‘भारत विरोधी’ भावनाओं का भी जिक्र किया और इस पर चिंता जाहिर की.

एक खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ‘हम ब्रितानी भारतीय समुदाय की हर हाल में हिफाजत करेंगे. दुनिया में आपसी विवाद से जिस प्रकार के भेदभाव, चिंताएं और पूर्वाग्रह पनपते हैं, हम उसे इस देश में नहीं घुसने देंगे.’ प्रधानमंत्री जॉनसन ने ब्रिटेन की 6.5 फीसदी जीडीपी में भारतीय समुदाय की भागीदारी का जिक्र किया और बताया कि इसमें 2 फीसदी योगदान भारतवंशियों का है.

ब्रिटेन की जीडीपी में और मजबूती लाने के लिए जॉनसन ने कहा कि उनकी सरकार वीजा नियमों में भेदभाव खत्म करेगी जिसमें यूरोपियन यूनियन (ईयू) को खास तवज्जो दी जाती है. ईयू सिस्टम की जगह ब्रिटेन में साल 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की तरह प्वाइंट आधारित इमीग्रेशन सिस्टम लागू किया जाएगा.

जॉनसन ने कहा, ”हम सबके लिए एक समान इमीग्रेशन नियम लागू करेंगे. चाहे लोग ईयू से आएं या कहीं और से. भारत के डॉक्टर, नर्स और हेल्थ प्रोफेशनल के लिए ‘स्पेशल फास्ट ट्रैक वीजा’ शुरू करने की योजना है ताकि लोगों को दो हफ्ते के अंदर वीजा मिल जाए.”

Back to top button