22 को जयपुर कूच का ऐलान, आनन्दपाल एनकाउंटर की CBI जांच को लेकर…

आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच और अन्य मांगों को लेकर राजपूत सभा भवन में सोमवार को सभा हुई। इसमें 22 जुलाई को जयपुर कूच का ऐलान किया गया। राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज लोटवाड़ा ने बताया कि सरकार सीबीआई से जांच की बजाय निर्दोषों को पकड़ रही है। 

22 को जयपुर कूच का ऐलान, आनन्दपाल एनकाउंटर की CBI जांच को लेकर...

राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, महिपाल सिंह मकराना को परेशान किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए मकरना को तुरंत छोड़ा जाए। सरकार ने जयपुर कूच के बाद भी मांगें नहीं मानी तो दिल्ली कूच किया जाएगा। लोटवाड़ा ने कहा कि मृतक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को शहीद का दर्जा और उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा एवं मृतकाश्रित को नौकरी दी जाए।

सभा में विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा, मनोज न्यांगली, भंवरसिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एवं महावीर सरवड़ी भी उपस्थित थे। मामले में मंगलवार को सरकार की ओर से सचिवालय में गृहमंत्री से वार्ता हो सकती है। राष्ट्रीय करणी सेना के प्रवक्ता करण राठौड़ ने दावा किया कि जयपुर कूच का विधायक घनश्याम तिवाड़ी, विश्वेन्द्र सिंह, किरोड़ीलाल मीणा ने भी समर्थन किया है। 

Back to top button