डाक विभाग में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली बंपर नौकरियां, करे अप्लाई

डाक विभाग में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर नौकरियां निकली हैं. डाक विभाग ने अधिसूचना जारी कर देश भर के विभिन्न राज्यों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक सेवक पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई प्रदेश सम्मिलित हैं. कुल 40,889 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए 10वी पास उम्मीदवार फ़ॉर्म भर सकते हैं. फ़ॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 जनवरी से शुरू हो गई है. वहीं कैंडिडेट्स 16 फरवरी तक भर्ती का फॉर्म भर सकेंगे. इसके बाद 17-19 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे.

आयु सीमा:-
भर्ती के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष के बीच रखी गई है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. जोकि 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी. जिन कैंडिडेट्स का लिस्ट में नाम होगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Back to top button