‘स्वार्थी’ केजरीवाल ने श्री श्री रविशंकर से मांगी मदद

phpThumb_generated_thumbnail (77)एजेंसी/दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर से कहा है कि वो दिल्ली की जमुना साफ करने में सरकार की मदद करें।

रविशंकर केंद्र और दिल्ली सरकार को इस मसले पर साथ लाने का प्रयास करें। केजरीवाल ने कहा मैं बहुत स्वार्थी हूं और मैं ये दो चीजें आप से मांगता हूं। रविशंकर के प्रोग्राम में रविवार को 3 लाख लोग शामिल हुए।

केजरीवाल ने कहा-” हम यमुना नदी की सफाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार आपके बाएं और हैं और दिल्ली की सरकार दायीं ओर है। हमें आपकी मदद चाहिए। दिल्ली सरकार यमुना की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है और मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार भी इतनी ही प्रतिबद्धता दिखाएगी।” 

मुख्यमंत्री ने रविशंकर से गुजारिश की के आर्ट ऑफ लिंविंग के स्टाफ को दिल्ली सरकार के मदद के लिए भेजें। इससे सफाई के कार्यक्रमों को लागू करने में मदद मिलेंगी।

आर्ट ऑफ लिंविंग के वॉलेंटिअर्स की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये सभी वॉलेंटिअर्स अनुशासनप्रिय हैं और हमेंशा मुस्कराते रहते हैं। हमें कई कार्यक्रमों के लिए वॉलेंटिअर्स की जरूरत है। 

Back to top button