सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद राजनाथ ने की अहम बैठक

नई दिल्‍ली। भारत द्वारा एलओसी के पार जाकर की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश की आतंरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी हिस्‍सा लेंगे।सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद राजनाथ ने की अहम बैठक

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि पीएम मोदी आज फिर एक बार केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुला सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार की दरम्‍यानी रात भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्‍मीर में घुसकर आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में 40 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस दौरान आतंकियों की मदद कर रहे पाक सेना के दो जवान भी मारे गए थे।

भारत द्वारा उरी हमले के बाद दिया गया यह करारा जवाब था लेकिन पाक इस सर्जिकल स्‍ट्राइक से लगातार इन्‍कार कर रहा है। स्‍ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्‍तान से लगे भारतीय गांवों को खाली करवाने के साथ की तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा है।

 

Back to top button