सबसे बड़ा डाटा प्लान, 810GB 4G डाटा, वैलेडिटी 14 महीने

जियो ने 25 अप्रैल को प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसमेें प्रीपेड यूजर्स के लिए 9999 रुपए का प्लान है। यह जियो का सबसे बड़ा प्लान है। कीमत और इसमें मिलने वाले डाटा के आधार पर यह जियो और टेलिकॉम इंस्डट्री का सबसे बड़ा प्लान कहा जा सकता है। अब तक इस 10000 रुपए का प्लान किसी टेलिकॉम कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है। यह प्लान सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है। एक बार रिचार्ज कराने के बाद सवा साल तक यूजर्स को कोई दूसरा रिचार्ज नहीं कराना होगा।
कोई डाटा लिमिट नहीं…
इस पैक की दूसरी अच्छी बात है कि यह इसमें कोई डाटा लिमिट नहीं दी गई है। यूजर चाहे तो 1 दिन में पूरा डाटा खत्म कर सकता है। 810GB डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 128Kbps की स्पीड मिलेगी। एक बार रिचार्ज कराने के बाद जब यूजर दूसरी बार ये रिचार्ज करवाएंगे तो उन्हें 360 दिन के लिए 750GB डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ लॉकल और एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग और ऐप्स फ्री रहेंगे। अगर हम दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की बात करें तो लगभग सभी का ईयरली प्लान 1499 रुपए के है। जिसमें यूजर्स को 10GB मिलता है।
प्रीपेड प्लान -19, 49, 96, 149, 309, 509, 999, 1999,4999, 9999 (रुपए में)
पोस्टपेड प्लान -309, 509,999 (रुपए में)
Back to top button