सऊदी अरब के कातिफ में रॉकेट हमले में सऊदी पुलिसकर्मी की मौत, 6 घायल

रियाद: सऊदी अरब में शिया बहुल कातिफ में एक रॉकेट हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. सुन्नी बहुल खाड़ी देश में समानता की मांग को लेकर शिया समुदाय के प्रदर्शनों के बाद से वर्ष 2011 से इस क्षेत्र में अशांति है. सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया है कि कातिफ के पास अल मासौरा में एक पुलिस गश्ती दल पर कल “एक रॉकेट के साथ आतंकवादी हमला” किया गया. 

सऊदी अरब के कातिफ में रॉकेट हमले में सऊदी पुलिसकर्मी की मौत, 6 घायल

ये भी पढ़े: आप भरोसा रखिए, जल्द अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी होगा कानून का राज: अमित शाह

इसमें बताया गया है कि छह घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. कातिफ में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों पर हमले की कई घटनाएं देखने को मिली है.

अधिकारियों ने हिंसा के लिए ‘आतंकवादियों’ और मादक पदार्थ तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है.

Back to top button