बालाकोट और कृष्णा घाटी क्षेत्र में गोलाबारी की पाकिस्तान ने

पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट व कृष्णा घाटी तथा बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, गोलाबारी में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत है।

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे बालाकोट और कृष्णा घाटी क्षेत्र में गोलाबारी शुरू की। बालाकोट में जिस वक्त गोलाबारी हो रही थी उस वक्त बैक टू विलेज में शामिल होने के लिए अधिकारी गांव में पहुंचे थे।

अचानक शुरू गोलाबारी से उन्होंने पंचायत भवन में अपने को सुरक्षित किया। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने दो घंटों तक जिले के कस्बा और कीरनी में गोले बरसाए थे।

उड़ी सेक्टर के सिलिकूट इलाके को निशाना बनाकर शाम सवा पांच बजे से दो घंटे तक पाकिस्तान ने गोले बरसाए। सेना की 18 मराठालाई ने करारा जवाब दिया।

Back to top button