बाइक से सफर करने वालों के लिए Google Map लाया यह शानदार फीचर

अगर आप भी बाइक से सफर करते हैं या बाइक राइडिंग के शौकीन हैं तो गूगल ने आपको शानदार तोहफा दिया है। गूगल मैप अब आपको भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आसान और शॉर्टकट रास्ता दिखाएगा। दरअसल गूगल मैप्स में पहले कार, फूट और ट्रेन रूट का ऑप्शन था, लेकिन टू-व्हीलर का ऑप्शन नहीं था।बाइक से सफर करने वालों के लिए Google Map लाया यह शानदार फीचर
गूगल मैप्स का यह फीचर ऐप के एंड्रॉयड वर्जन v9.67.1 में मिल रहा है। गूगल ने इस फीचर को मोटरसाइकल मोड नाम दिया है। यह फीचर बाइर्कस के लिए काफी मददगार साबित होगा। यहां गौर करने वाली बात यह कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ भारत में लॉन्च हुआ है। इस फीचर के जरिए बाइक पार्क करने की जगह की भी जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम में मिलेगा ये स्मार्टफोन, 13MP कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर और भी बहुत कुछ

बता दें कि इस फीचर की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयस पुलिस ने थी, वहीं अब गूगल ने भी इसकी पुष्टि मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित ‘गूगल फॉर इंडिया’ नाम के एक इवेंट में कर दी है।
Back to top button