कैंसर से पीड़ित बच्चे के लिए, दान में दिया रियो में जीता रजत पदक

वारसा। पोलैंड के डिस्कस थ्रोअर पोइट्र मालाचोवस्की ने रियो ओलिंपिक में जीता रजत पदक कैंसर से जूझ रहे तीन साल के बच्चे के इलाज के लिए पैसे एकत्रित करने हेतु दान में दे दिया।

कैंसर से पीड़ित बच्चे के लिए, दान में दिया रियो में जीता रजत पदकदान में दिया रियो में जीता रजत पदक

33 वर्षीय मालाचोवस्की ने जर्मनी के क्रिस्टोफ हार्टिंग के पीछे रहते हुए रियो में रजत पदक जीता था। इस पदक की नीलामी कर पैसा एकत्रित किया जाएगा।

33 वर्षीय विश्व चैंपियन मालाचोवस्की ने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मुझे आंख के कैंसर से जूझ रहे तीन वर्षीय ओलेक सिमेंस्की की मां का पत्र मिला था। ओलेक दो साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और न्यूयॉर्क में इलाज ही उनकी उम्मीद है। मैंने गोल्ड मेडल के लिए रियो में संघर्ष किया।’

‘मैं सभी से निवेदन करूंगा कि दुनिया में उससे ज्यादा महत्वपूर्ण चीजें भी है। यदि आप मेरी मदद करेंगे तो मेरा यह रजत पदक ओलेक के लिए स्वर्ण पदक से भी ज्यादा कीमती साबित होगा। मैं इस नीलामी के दौरान एकत्रित की जाने वाली सारी राशि इस बच्चे के इलाज में लगा दूंगा।’

Back to top button