जब एक्ट्रेस ने लिया बिकिनी पिक शेयर न करने फैसला, तो 70 हजार लोगों ने किया अनफॉलो

सोशल मीडिया पर लोग हर पल तस्वीरें शेयर करते हैं. ज्यादातर तस्वीरें हकीकत से परे ही होती है. तमाम फिल्टर्स और एडिटिंग के बाद उन्हें मनपसंद लुक मिलता है. खूबसूरत इंटीरियर से लेकर हेल्दी खाने की तस्वीरों के पीछे सच कुछ और ही होता है. तस्वीरों की इस दुनिया में नाम मात्र की सच्चाई होने के बावजूद भी लोग इसे पसंद करते हैं.जब एक्ट्रेस ने लिया बिकिनी पिक शेयर न करने फैसला, तो 70 हजार लोगों ने किया अनफॉलो

लेकिन आमतौर पर लोगों को यह रास नहीं आता कि कोई शख्स सच्चाई उनके सामने रखे. ऐसी ही आपबीती सोफी ग्रे की है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 8 लाख की शराब और अवैध कारतूस के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

सोफी बतौर फिटनेस ट्रेनर इंस्टाग्राम @wayofgray पेज पर लोगों को टिप्स और अपने फिट फिगर की तस्वीरों के साथ प्रेरित करती थीं. एक दिन उन्होंने एक पोस्ट में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भावनाएं ज़ाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें उनके इस लाइफ स्टाइल से चिढ़ हो चुकी है. और अब वे अपने आपको को फिट दिखाने के लिए बिकनी में अपनी तस्वीरें नहीं लगाएंगी.  इस बात से खफा होकर उनके 70 हज़ार फॉलोवर्स ने उनके पेज को अनफॉलो कर दिया.

सोफी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि अब आप ऐसी तस्वीरें अब और नहीं देख पाएंगे. इन तस्वीरों में जो दिखती हैं, असल में वो शख्स कोई और है. मैं जानती हूं पिज्जा और कुकीज़ आपको बेहतर महसूस करवाते हैं.

हमें ऐसा लगता है कि फिटनेस के पीछे भागने वाले पूरी तरह से अपनी डायट के लिए समर्पित हैं, पर सच कुछ और ही होता है. हम उनकी तस्वीरें और पोस्ट देखकर अक्सर फुसलाए जाते हैं. हालांकि किसी व्यक्ति का टेस्टी खाने पर दिल आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. बावजूद इसके हम इस सच्चाई को नहीं अपनाते.

भारी तादात में फॉलोअर्स कम होने के बाद सोफी ने फिर एक और पोस्ट लिखा कि “मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है. मैंने बड़ी बहादुरी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी हकीकत बयां की है. मैं थक गई हूं, अपने आपको परफेक्ट दिखाते-दिखाते.

ये भी पढ़े: अभी अभी: कांग्रेस को चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में 14,333 वोटों से मिली जीत

हर महिला की तरह अपने आपको दूसरों के नज़रिए के तराज़ू में तोलना बुरा लगता है. मुझे अपनी बॉडी पर शर्म क्यों आए? मुझे मेकअप क्यों करना है? क्यों वो बनना है जो मैं हूं ही नहीं. आपको भी यही कहूंगी कि आप जैसे हैं वैसे ही आपको खुश रहना चाहिए.”

View this post on Instagram

it's time to @divethru_ I'm called brave for being myself, for owning my truth and sharing the real side of my life through social media. How fucking sad is that? It's sad because filtered photos are the norm when it comes to social media. It's sad because it's unique to actually celebrate yourself. It's sad because, as women, we have blindly accepted the truth that who we actually are isn't worth being seen. I am fucking over it. I am over pretending to be okay when my body get sexualized. I am over laughing at jokes that aren't funny. I am over worrying about how I look when I go out. I am over being ashamed of my body. I am over feeling like I need to put makeup, brush my hair and put myself together to be seen as socially acceptable. I am over being someone other than my fucking self. I want you to be over it, too. I want YOU to celebrate YOU. Not the person you think you should be. Not the person you pretend to be for validation. Not the person who's more widely accepted in this world. Not the person who's silencing their truth. You, I want you to be you. Because who you are is fucking awesome. #loveyourself @traceyjazminphoto

A post shared by Sophie Gray (@sophiegray) on

Back to top button