घर पर बनाएं खस्ता कचोरी..

मानसून के मौसम में उड़द दाल की खसखस कचौड़ी बड़े लोग क्या बच्चों को भी बहुत पसंद आती है. कचोरी का नाम सुनते ही आपके भी मुंह में पानी आ जाता है. इसे आप चाय, चटनी या सॉस किसी भी चीज के साथ खा सकती है. इसको बनाने का तरीका भी सबसे आसान है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं खस्ता कचरी कैसे बना सकते हैं. जानें ये रेसिपी.

सामग्री
1 कप उड़द दाल
2 कप गेहूं का आटा
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
चुटकीभर हींग (पिसी हुई)
1 छोटा चम्मच सौंफ
1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए.

विधि
Step 1
सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से धोकर 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. फिर उसका पानी निकाल कर उसे मिक्सी में पीस ले.

Step 2
अब एक बर्तन में आटा छान लें, उसमें एक चम्मच तेल और आधा छोटा चम्मच नमक डालकर दोनों हाथों से मसल लें इस तरह तेल और नमक अच्छी तरह आटे में मिक्स हो जाएंगे.

Step 3
इसके बाद आटे में तेल डाल कर और छान कर रख दे.

Step 4
तय समय के बाद दाल का पानी निकालकर दाल को एक छलनी में रख दें.

Step 5
मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करें.

Step 6
तेल के गरम होते ही हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 20 सेकंड तक भूनें.

Step 7
अब हींग और दाल डालकर कड़छी से चलाते हुए तब तक भूनें जब तक ये ब्राउन न हो जाएं. फिर दाल में धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर 5 से 6 मिनट तक भूनें और आंच बंद कर दें.

Step 8
जब दाल का मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसे गेंहू के आटे में मिक्स करके गूंध लें.

Step 9
आटा गूंधते समय इसमे कटा हरा धनिया और सौंफ को भी मिला ले.

Step 10
इसके बाद मिक्स आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पूरी की तरह बेल लें.

Step 11
इसी तरह से सारी कचौड़ियां तैयार कर लें.

Step 12
अब तेज आंच में एक बार तेल को गरम कर ले फिर मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करें.

Step 13
तेल के गरम होते ही एक-एक करके सारी कचौड़ियां दोनो तरफ से सुनहरी होने तक तल लें.

Step 14
तैयार है उड़द दाल की कचौड़ी को धनियां और पुदीना की चटनी, प्लेन दही, बूंदी का रायता या आलू की सब्जी के साथ गर्मागर्म परोसें.

Back to top button