कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा-UP में खौफ का माहौल, सत्ता के राग दरबारियों की आंखें कुछ नहीं देख रही…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि यूपी में मासूमों के साथ दरिंदगी की जा रही लेकिन सत्ता के राग दरबारियों की आंखें कुछ नहीं देख रही हैं. उन्होंने पूछा है कि आखिर कब यूपी सरकार औरतों और बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कब लेना शुरू करेगी?

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट 

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में मासूमों पर दरिंदगी की जा रही है. औरतों को खौफ के माहौल में ढकेला जा रहा है. आदमी को जिंदा जला दिया जा रहा है. मगर सत्ता की राग दरबारी आंखें कुछ नहीं देख रही हैं. यूपी सरकार औरतों और बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कब लेना शुरू करेगी?’

इस ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक प्लेट को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में जून महीने में महिलाओं और बच्चियों के साथ हुई वारदातों का जिक्र किया है. प्रियंका गांधी ने आगरा में 14 जून को हुई बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या, अलीगढ़ में महिला को जिंदा जलाने की वारदात और अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं के लिए यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया.

मायावती का बीजेपी पर हमला

गौरतलब है कि 14 जून को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मार हत्या कर दी गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिवक्ता मनीष शर्मा ने दरवेश यादव पर एक के बाद एक तीन राउंड फायरिग की और दरवेश वहीं गिर गईं. इसके बाद मनीष शर्मा ने भी खुद को गोली मार ली थी. साथ ही इसी दिन यूपी के अलीगढ़ को एक महिला को जिंदा जला देने की वारदात सामने आई. वहीं अलीगढ़ के टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी. दो जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला था.
Back to top button