एक्वा मेट्रो लाइन के लिए ऑरियनप्रो ने पेश किया अनोखा ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम

हाल ही में नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन की खास बात इस लाइन में आपको स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड वाले कागज के टोकन के साथ ही सफर करना होगा। वहीं इन स्मार्ट कार्ड की मदद से आप शॉपिंग भी कर सकेंगे और सफर भी कर सकेंगे। इस क्यूआर कोड वाले टिकट को भारत में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे ऑरियनप्रो ने तैयार किया है और इसे ओपन लूप टिकटिंग नाम दिया गया है। इसकी मदद से लाइन की झंझट के बिना यात्री क्यूआर-कोड टिकट ले सकते हैं। एक्वा मेट्रो लाइन के लिए ऑरियनप्रो ने पेश किया अनोखा ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम

साथ ही यात्री इसके अलावा मोबाइल टिकटिंग एप्लिकेशन का उपयोग कर टिकट के शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं। इस कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक और एनएमआरसी द्वारा जारी किया गया है और इस कार्ड को कार्ड ईएमवी / रुपे (EMV/RuPay) मानक के अंतर्गत तैयार किया गया है। भारत में क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग एएफसी प्रणाली काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है और भविष्य में इसका इस्तेमाल अन्य मेट्रो, बसों, पार्किंग स्थलों आदि पर किया जा सकेगा।

इस टिकट प्रणाली की जानकारी देते हुए ऑरियनप्रो के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री परेश जावेरी ने कहा, ‘नोएडा मेट्रो में एएफसी प्रणाली को लागू करते हुए हम इसके एक अभिन्न अंग बन गए हैं। इससे कैशलेस लेन-देन का माध्यम और भी आसान एवं पूर्ण रूप से सक्षम हो जाएगा। आने वाले समय में, यह क्यूआर-कोड-आधारित भुगतान प्रणाली विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर भी इस्तेमाल के लिए तैयार किए जाएंगे। इससे अंततः पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा।’ 

बता दें कि ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम से ही एंट्री होती है। इसके लिए एक्वा लाइन को छोड़कर अन्य मेट्रो लाइन में टोकन लेना होता है। एएफसी वही गेट होता है जिसमें टोकन या कार्ड को टच करके आप अपनी यात्रा शुरू करते हैं और टोकन डालकर यात्र खत्म करते हैं।

Back to top button