अभी-अभी: सीएम योगी ने दिया 100 दिन का हिसाब, बोले- जो किया उससे संतुष्ट हूँ और…

यूपी सरकार के 100 दिन पूरा होने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के काम के जबाव दिया है। ये रही सीएम योगी की ओर से कही गई खास बातें
सीएम योगी
-सरकार जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
-हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 
-पिछले 14-15 सालों में जातिवाद और परिवारवाद में फंसकर  यूपी विकास में पिछड़ गया।
-सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके विकास की दिशा में कार्य कर रही है। 
-पहले 100 दिन के कार्यकाल में हमने जो किया उससे संतुष्ट हैं।  

-कर्जमाफी का असर प्रदेश के विकास कार्यों पर नहीं पड़ा है। इसका लाभ प्रदेश के 86 लाख किसानों को मिला है। 
-भ्रष्टाचार परिवारवाद ने उत्तर प्रदेश का नुकसान किया। किसानों को फायदा पहुंचाया।
-5000 गेहूं विक्रय केंद्र की स्थापना की गई। पिछले साल 7 लाख मिट्रिक टन की तुलना में इस साल 36 लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। 
-22517 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान
-पहली कैबिनेट बैठक में लघु एवं सीमांत किसान के लघु किसानों का 1 लाख तक का लोन माफ किया।
86 लाख किसानों को फायदा 
-9 लाख 76 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। 
-गड्ढा मुक्त सड़क बनाने और सभी जिलों में समान विद्युत आपूर्ति।
-शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित।
-तीर्थ स्थानों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्णय।
-24 घंटे में खराब ट्रांस फॉर्मर बदलने का आदेश

मुलायम ने कहा: कश्मीर में सेनाओ को फ्री हैंड दे सरकार

-कैलाश मानसरोवर के लिए अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया। गाजियाबाद में मानसरोवर यात्री भवन बनाने की शुरुआत हुई है। 
-वीआईपी कल्चर समाप्त करने के लिए गाड़ियों में लाल बत्ती कल्चर खत्म।
-महिला एंटी रोमियो स्क्वैड: महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
-कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए मुखबिर योजना की शुरुआत की। 
-नोएडा जेवर में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सैद्धान्ति मंजूरी।

शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत हो गई है। विद्य़ार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म किताबें और बस्ते उपलब्ध कराएगी सरकार।
अवैध कब्जों के खिलाफ एंटी भूमाफिया पोर्टल की शुरुआत की गई है। 

Back to top button