मोदी बोले- नोटबंदी का फैसला पहले लागू होता तो बर्बाद नहीं होता देश…

नोटबंदी पर मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक ली। बैठक को इसलिए अहम माना जा रहा था क्‍योंकि शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था। वैसे संसद सत्र के अंतिम दिन भी हंगामे के पूरे आसार लग रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बैठक में शामिल हुए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नो

नोटबंदी में 3-5 लाख करोड़ का घोटाला, रामदेव बोले, मोदी जी ने भी नहीं सोचा होगाबड़ीखबर: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दोबारा चलेंगे पुराने नोट…

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर साधा निशाना-

टबंदी को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा करने वाली कांग्रेस पर निशाना साधा नोटबंदी पर देशवासियों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस देश से बड़ा दल बन गया है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में शामिल सभी सांसदों से सात दिनों तक अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर नोटबंदी के फायदे बताने की बात कही।

डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने का फैसलाबीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को डिजिटल इकोनॉमी में सहयोग देने की अपील की है और इसे जीवन में उतारने की अपील की है। पीएम ने कहा कि डिजिटल पेमेंट से सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेपीएम मोदी की बड़ी बातें

1. 1971 में नोटबंदी की जरूरत थी, जो आज हमने किया है।

2. चुनावों के लिए नोटबंदी का काम तब रोका गया था।घड़ियां, जो रोमांच पैदा करें, तुरंत एक्सप्लोर करें

3. इंदिराजी के वित्‍त मंत्री कह रहे थे कि ये जरूरी है लेकिन तब ये नहीं किया गया।

4. अगर ये तब हो गया होता तो आज देश बर्बाद नहीं होता।

5. कम्‍युनिस्‍ट पार्टी अपनी विचारधारा से उखड़ चुकी है।

कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया नोटबंदी पर प्रेजेंटेशन

शीतकालीन सत्र में बीजेपी के संसदीय दल की ये आखिरी बैठक है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बैठक में कैशलेस इंडिया को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। इतना ही नहीं इस बैठक में डिजिटल इंडिया के रोड मैप पर भी बात की जाएगी। इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने असम में विधायक रंजीत कुमार दास को राज्य में बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Back to top button