गर्भनिरोधक के बारें में महिलाओं के दिमाग में रहती है ये बातें

गर्भधारण और गर्भनिरोध को लेकर लोगों के बीच कई तरह के भ्रम पाए जाते हैं जैसे सेक्स के तुरंत बाद नहाने से गर्भ नहीं ठहरता। कुछ लोगों का मानना है कि स्टैंडिंग पोजिशन इसके लिए सेफ होती है। आइये आज ऐसे ही कुछ सामान्य भ्रम और उनका सच जानते हैं। 
ये है गलत फहमियां:
भ्रम: कॉन्डम नहीं है तो प्लास्टिक लपेट सकते हैं या फिर बैलून का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सच: वे सही से फिट नहीं होंगे और सेशन के दौरान फट सकते हैं। कॉन्डम ऐसे बनाया जाता है कि वे सही से फिट हो जाएं और सेक्स के दौरान सुरक्षा मुहैया हो।
भ्रम: मैं प्रेग्नेंट नहीं होऊंगी क्योंकि यह मेरा पहली बार है।
सच: यह जरूरी नहीं है कि पहली बार में गर्भ नहीं ठहरे क्योंकि निषेचन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सेक्स करने से कभी गर्भ ठहर सकता है।
Back to top button